नाजिर पर भड़के सामाजिक सुरक्षा सहायक निर्देशक, एक्शन में आया क्लर्क एसोसिएशन
रामगढ़, 28 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ डीसी ऑफिस में पदस्थापित सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक शंकर प्रसाद और उनके नाजिर के बीच शनिवार को जमकर बहस हो गई। दोनों के बीच की बहस तो तू-तू मैं-मैं से शुरू होकर मारपीट की भाषा तक पहुंच गई। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शंकर प्रसाद का एक वीडियो भी बनाया जो अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पदाधिकारी के द्वारा अपने कर्मी को चप्पल से पीटने की बात कही जा रही है। साथ ही लगातार कार्रवाई करने की धमकी भी दी जा रही है। दूसरी तरफ कर्मचारी भी गलत काम नहीं करने की बात कर रहा है। वह यह भी कह रहा है कि वह किसी से डरता नहीं है। गलत कार्य करने का दबाव देने के बावजूद वह नहीं करेगा। उसने अपने ऊपर कारवाई करने की भी बात कही। साथ ही यह भी कहा कि मैं इस कार्यालय में बेइज्जत होने नहीं आया हूं। पदाधिकारी तू तड़ाक से बात कर रहे थे और कर्मचारी उनके लिए सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा था।
एक्शन में आया क्लर्क एसोसिएशन, डीसी ने कार्रवाई कर दिया आश्वासन
यह मामला सामने आते ही रामगढ़ जिले का क्लर्क एसोसिएशन भी एक्शन में आ गया। चंद पलों के बाद ही यह मामला रामगढ़ डीसी चंदन कुमार तक पहुंच गया। क्लर्क एसोसिएशन ने पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत की और इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। डीसी चंदन कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में कर्मचारी और पदाधिकारी के बीच किस बात को लेकर मतभेद है, इसका पता लगाया जा रहा है। दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारी और कर्मी पर उचित कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।