तस्कर गिरफ्तार, 3.02 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
रांची, 25 अप्रैल (हि.स.)। रांची की सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम अभिषेक जायसवाल है। इसके पास से 3.02 ग्राम ब्राउन शुगर और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देशन और सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठन किया गया। टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर बांधगाड़ी स्थित मंदिर के पीछे मिलन चौक से एक व्यक्ति को पकड़ा। जांच के क्रम में उसके पॉकेट से छोटे-छोटे पुड़िया में ब्राउन शुगर को बरामद किया गया। पूछने पर उसने बताया कि वह ब्राउन शुगर को 500 से 600 रुपये प्रति पुड़िया की दर से बिक्री करता है। पूछताछ में और कई जानकारियां मिली हैं उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।