तंबाकू का उपयोग करना जहर खाने के बराबर है: मदन मोहन

तंबाकू का उपयोग करना जहर खाने के बराबर है: मदन मोहन
WhatsApp Channel Join Now
तंबाकू का उपयोग करना जहर खाने के बराबर है: मदन मोहन


खूंटी, 31 मई (हि.स.)। नालसा एवं झालसा के निर्देश पर शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रषिकेश कुमार के मार्गदर्शन में हुटार बाजार में तंबाकू निषेध अधिनियम के तहत में जागरूकता अभियान चलाया गया।

डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम ने हाट में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू का उपयोग करना मनुष्य के लिए जहर खाने के बराबर है। इसलिए हमें तंबाकू के किसी दुकान में या कोई निजी स्थान में बेचने या कहीं भी खानेवालों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए हमें जगह-जगह पर बाजार में हाट में, स्कूल-कॉलेज में, चौक-चौराहो में या अपने घर के आसपास कें लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है।

धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर, हृदय रोग, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और वातस्फीति रोग का एक प्रमुख कारण है। धूम्रपान से श्वसन संकट, श्वसन अल्सर और गर्भावस्था संबंधी समस्याएं भी होती हैं। गर्भावस्था पर धूम्रपान का प्रतिकूल प्रभाव जन्म के समय कम वजन से लेकर सहज गर्भपात, समय से पहले जन्म, मृत शिशु का जन्म और नवजात की मृत्यु की घटनाओं में वृद्धि होती हैं। कार्यक्रम में पीएलवी कुशल मुंडा, बरनाबास धान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story