सामाजिक संगठनों के भंडारा में उमड़ी भीड़, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

सामाजिक संगठनों के भंडारा में उमड़ी भीड़, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
WhatsApp Channel Join Now
सामाजिक संगठनों के भंडारा में उमड़ी भीड़, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद


पलामू, 17 अप्रैल (हि.स.)। मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में श्री रामनवमी को लेकर निकाली गई नवमी की शोभायात्रा के दौरान बुधवार को श्रद्धालुओं के बीच भंडारा प्रसाद का वितरण करने के लिए कई सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लगाए। छह मुहान से लेकर अस्पताल चौक समेत जुलूस वाले रूट में एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के द्वारा भंडारा का स्टॉल लगाया गया था। यहां प्रसाद लेने के लिए लोग कतारबद्ध दिखे।

बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी ने भंडारा का प्रसाद लेकर इसका सेवन किया। कुछ संगठनों के द्वारा शीतल जल और चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था। इन स्टालों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई। रामनवमी जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण इलाकों से भी पहुंचे थे। ऐसे लोगों की संख्या भंडारा वाले स्टॉल पर ज्यादा नजर आई। आइसक्रीम का भी वितरण कुछ संगठनों द्वारा किया गया। बुंदिया प्रसाद भी बांटा गया।

प्रसाद वितरण करने वालों में हॉकर संघ, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, जय लक्ष्मी संघ, पलामू जिला स्वर्णकार संघ, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा हलवाई समाज, नरनोलिया अग्रवाल महिला संगठन, अग्रवाल क्लब, माता हीरामणि सेवा समिति, जेपीएस, हिंदू युवा नव जागृति मंच, श्रीराम गैंग आदि शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story