एसकेएमयू प्रशासन ने लाइब्रेरी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर की बैठक
दुमका, 11 जुलाई (हि.स.)। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने गुरुवार को एकेडमिक ब्लॉक पहुंचकर शिक्षकों के साथ गुरुवार को अनौपचारिक बैठक की। बैठक कर कुलपति डॉ सिंह ने शिक्षकों से विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बातचीत की।
मालूम हो कि विश्वविद्यालय के कई विभागों में पीजी सेमेस्टर-4 एवं 2 के छात्र-छात्राओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं शोध प्रबंध का कार्य चल रहा है। कुलपति ने उपस्थित विभागाध्यक्षों से इसकी जानकारी ली। बातचीत के दौरान कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि पुस्तक क्रय के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रत्येक विभाग को 50 हजार रुपये आवंटित किए जाएंगे।
उन्होंने विभागाध्यक्षों को सलाह दी कि छात्र-छात्राओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर पर ही पुस्तकें क्रय करें। उन्होंने यह भी कहा कि एकेडमिक भवन में शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र लगाया जायेगा। इस दिशा में विश्वविद्यालय स्तर पर आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में हुई, जिसमें विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज कुमार
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।