मधुमक्खी पालन के छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, 40 किसानों ने लिया भाग

मधुमक्खी पालन के छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, 40 किसानों ने लिया भाग
WhatsApp Channel Join Now
मधुमक्खी पालन के छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, 40 किसानों ने लिया भाग


खूंटी, 8 जनवरी (हि.स.)। रनिया प्रखंड के बनई पंचायत भवन बनई में ग्रामीण युवाओं के कौशल क्षमता विकास के लिए आत्मा खूंटी द्वारा मधुमक्खी पालन विषय पर छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया।

प्रशिक्षण से युवाओं में कौशल विकास के तहत कृषि आधारित रोजगार के चयन में सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के कुल 40 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन के तरीके के साथ-साथ मधु से जुड़े उत्पादों के व्यावसायिक प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है। मधुमक्खी पालन से जुड़े रोजगार जैसे शहद उत्पादन, राज अवलेह उत्पादन, मोम, पराग, मधु-नींबू शर्बत, मधु की टॉफी, जैम आदि बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत होने में किस तरह मदद मिलेगी, इसके बारे में विशेषज्ञ जानकारी दे रहे हैं। साथ ही शहद के सेवन से होनेवाले फायदे के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत इन सभी 40 किसानों को पीएमकेएसवाइ (जलछाजन योजना) से कालोनी सहित 5-5 बॉक्स उपलब्ध कराये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story