सेकंड हैंड बाइक शोरूम में हुई चोरी का खुलासा, चार नाबालिग सहित छह धराये
खूंटी, 31 मई (हि.स.)। शहर के साहू तालाब के सामने मेन रोड किनारे स्थित ए टू जेड नामक सेकंड हैंड बाइक शोरूम में छह दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में शामिल चार नाबालिग सहित छह लोगों को पकड़ कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में खूंटी बड़ाईक टोली निवासी सन्नी कुमार तथा कर्रा रोड नावा टोली निवासी प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चार किशोरों को निरूद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने शोरूम से चोरी की गई चार महंगी केटीएम बाइक को अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया। बरामद बाइकों में एक बाइक का पार्ट्स को खोलकर अलग-अलग कर दिया गया था। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक ने शुक्रवार शाम खूंटी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि छह दिन पूर्व शनिवार की रात उक्त शोरूम का शटर तोड़कऱ कर चोरों ने दुस्साहसिक ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा खूंटी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था। एसआइटी टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान शहर से सटे कुसुम टोली बस्ती में कुछ संदिग्धों द्वारा बाइक का पार्ट्स अन्यत्र ले जाने की सूचना पर टीम वहां पहुंची और बाइक के पार्ट्स के साथ उक्त संदिग्धों को पकड़कर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हो गया। बताया गया कि चोरी की इस घटना में शामिल एक अन्य घायल आरोपित के बारे में पुलिस को जानकारी मिल चुकी है कि वह किस अस्पताल में अपना इलाज कर रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया कि उसी रात शहर के अन्य तीन दुकानों में हुई सेंधमारी तथा इस घटना के तीन दिन बाद बाजार टांड़ की एक दुकान में हुई चोरी की घटना में चोरों का यह गिरोह शामिल नहीं था।
इससे आभास होता है कि चोरों का अन्य गिरोह भी शहर में सक्रिय है, जिसकी तलाश के लिए भी पुलिस छापामारी कर रही है। बताया गया कि पकड़े गए आरोपितों में से एक नाबालिग ने घटना के कुछ दिन पूर्व ही उक्त बाइक शोरूम से एक सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी, लेकिन बाइक पसंद न आने के कारण दो-तीन दिन बाद ही उसने वह बाइक वहां वापस कर दी थी। बाइक वापस करने पर शोरूम संचालक द्वारा 20 हजार रुपये काटकर शेष राशि उसे वापस की गई थी। इसी खुन्नस में उसने अपने सहयोगियों से मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।