चौथे दिन भी सिरका कोलियरी में दंगल की लड़ाई पर नहीं लगा विराम
रामगढ़ सीओ ने की पहल, लोकल सेल समिति किसी भी मांग से कर रही इनकार
रामगढ़, 01 मार्च (हि.स.) । जिले के सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र में सिरका कोलियरी पिछले चार दिनों से बंद पड़ी हुई है। यहां दंगल की लड़ाई पर विराम लगना मुश्किल होता जा रहा है। शुक्रवार को रामगढ़ अंचल अधिकारी सत्येंद्र पासवान ने एक बार फिर इस लड़ाई को खत्म करने की पहल की। लेकिन लोकल सेल समिति ने किसी भी मांग को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। लोकल सेल समिति के इस रवैया के खिलाफ कांग्रेसी नेता समसूद खान कुछ मजदूरों के साथ अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों की इच्छा सूत्री मांग पर सहमति नहीं बनती है, तब तक कांटा घर चालू नहीं होगा। ना तो वहां गाड़ी अंदर जाएगी और ना ही वहां से लोड गाड़ी बाहर निकलेगी।
लोकल सेल समिति ने कहा कांग्रेस को पहले ही मिल चुका है दंगल
पांच बार की वार्ता में लोकल सेल समिति के सदस्यों ने एक ही रट लगा रखी है। उनका कहना है कि कांग्रेस को पांच दंगल पहले ही मिल चुका है। जिसमें मजदूरों की संख्या भी शामिल है। लेकिन पांच वर्षों के बाद जब कोलियरी दोबारा शुरू हुई, तो यहां कांग्रेस के द्वारा दबंगई की जा रही है। कांग्रेस के नेता सत्ता में शामिल होने का दंभ दिखा रहे हैं। जबकि यहां सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों का मामला है और कोई भी ग्रामीण सेल समिति से बाहर नहीं है।
चार दिनों से कोलियरी बंद करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
चार दिनों से लगातार सिरका कोलियरी बंद होने की वजह से सीसीएल को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। अरगड्डा प्रक्षेत्र के जीएम संजय कुमार झा ने बताया कि इस नुकसान को लेकर लगातार मुख्यालय को पत्र लिखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकल सेल समिति सीसीएल से संबंध नहीं रखती है। यह ग्रामीणों का मामला है और जिला प्रशासन लगातार इस पर काम कर रही है। अगर यह विवाद जल्द खत्म नहीं होता है तो सीसीएल प्रबंधन के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।