पलामू में सिंचाई कूप निर्माण के लिए विस्फोट से दहला क्षेत्र, बिजली के दो खंभे क्षतिग्रस्त
पलामू, 14 जून (हि.स.)। जिले के नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के तुकबेरा में अर्जुन मेहता के खेत में शुक्रवार को मनरेगा योजना से कूप निर्माण में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। विस्फोट से आसपास का माहौल थोड़ी देर के लिए थर्रा उठा। कुआं खुदाई स्थल के निकट दो बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। खंभे से प्रवाहित बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर गए लेकिन घटना के समय विद्युत प्रवाहित नहीं थी।
लोगों का कहना था कि पूर्व में कुएं की खुदाई जेसीबी मशीन से की गयी थी, जिसकी शिकायत के बाद तत्कालीन रोजगार सेवक द्वारा इस पर रोक लगा दिया गया। लाभुक को निर्देश दिया गया कि कुआं के बगल में दूसरा कुएं की खुदाई मनरेगा मजदूरों से करायी जाए तभी मनरेगा से मिलने वाला लाभ दिया जा सकेगा। इसी बीच रोजगार सेवक का स्थानांतरण करवाने में पंचायत के लोग सफल हो गए। वर्तमान रोजगार सेवक द्वारा पुराने कुएं में हीं एक बार फिर से निर्माण शुरू करा दिया गया, जिसमें विस्फोटक का उपयोग किया गया।
तुकबेरा पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा का कहना था कि उपरोक्त सिंचाई कूप का निर्माण पंचायत एवं मनरेगा से नहीं है। पूर्व मुखिया रिशू देवी के समय सिर्फ ऑनलाइन में था। उस समय भी यह कूप निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। आज वर्तमान स्थिति में भी उनकी पंचायत या मनरेगा योजना से निर्माण कार्य नहीं है। लाभुक स्वयं अपने से कूप निर्माण कार्य कर रहा है। जिन लोगों द्वारा मुखिया पर आरोप लगाए गए हैं वह निराधार व बेबुनियाद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।