पहले भाई और अब खुद के लिए न्याय मांग रही श्वेता

WhatsApp Channel Join Now
पहले भाई और अब खुद के लिए न्याय मांग रही श्वेता


रामगढ़, 21 जून (हि.स.)। युवती सोनाली (25) की सुसाइड कांड में आरोपी बनी श्वेता सिंह न्याय मांगने निकली हैं। शनिवार को उन्होंने रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की कार्रवाई को एकपक्षीय बताया।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सोनाली के पिता विमल कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस को यह प्राथमिकी जांच करने के बाद ही दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 में उनके भाई सौरभ सिंह ने आत्महत्या की थी। सोनाली के साथ सौरभ का प्रेम संबंध था और वह इस रिश्ते के लिए काफी गंभीर था। सोनाली की ओर से धोखा दिए जाने के कारण उनका भाई डिप्रेस्ड हुआ और उसने आत्महत्या की। अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने कानून का दरवाजा खटखटाया। उन्हाेंने कहा‍ कि उन्‍हें न्याय प्रणाली और कोर्ट पर पूरा भरोसा था।

थाना से लेकर डीजीपी कार्यालय तक लगाया चक्कर

श्वेता सिंह पिछले छह माह से थाना, एसपी और डीजीपी के कार्यालय तक का चक्कर लगा चुकी हैं। दो दिन पहले सोनाली ने आत्महत्या की, जिनका उन्हें अफसोस है। क्योंकि उनका परिवार भी उसी सदमे से गुजर रहा है, जिस सदमे से श्वेता का परिवार पिछले छह माह से गुजर रहा है। श्वेता सिंह ने बताया कि सोनाली ने ऐसी कई बातें जांच के दौरान कबूल की, इससे उसके खिलाफ सबूत बनता चला गया।

सोनाली के पिता ने कही थी सुसाइड की बात

श्वेता सिंह ने कहा है कि जांच के दौरान सोनाली थाने में मौजूद थी, तभी उनके पिता विमल सिंह ने उसे सुसाइड करने के लिए कहा था। जिस तरह का उनका व्यवहार था पुलिस ने उसे गंभीरता से लिया था। पुलिस ने एक पीआर बॉन्ड भी भरवारा था, ताकि वे सोनाली के साथ घर में मारपीट और कोई ऐसी हरकत ना करें। श्‍वेता ने कहा कि पूरा संदेह है कि विमल सिंह की हरकतों की वजह से ही सोनाली अब इस दुनिया में नहीं है। पुलिस को इस बिंदु पर जांच करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story