श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कलश यात्रा के दिन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे वाहन

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कलश यात्रा के दिन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे वाहन
WhatsApp Channel Join Now
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कलश यात्रा के दिन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे वाहन


पलामू, 18 नवंबर (हि.स.)। आगामी 21 नवंबर को पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकालने की तैयारी की गई है। इस महायज्ञ में देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज शामिल होंगे। इस कारण इसमें भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।

एसपी रीष्मा रमेशन की ओर से शनिवार को जारी किए गए नक्शे के अनुसार हम बता रहे हैं कि किस रूट से वाहन किस इलाके से होकर कैसे पार कर सकेंगे। पुलिस के अनुसार कलश यात्रा के दौरान रांची से गढ़वा, चैनपुर, डालटनगंज शहर की ओर आने-जाने वाले वाहन दो नंबर टाउन से होकर सद्वीक मंजिल चौक होकर जाएंगे। इसी तरह से रांची से पड़वा, रेहला, छतरपुर, हरिहरगंज, बिहार राज्य आने-जाने वाले छोटे वाहन चियांकि बाइपास रोड से रजवाडीह चौक, पोखराहा, बहलोलवा, खनवा से बैरिया चौक होते हुए पड़वा की ओर जा सकेंगे।

पांकी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले वाहन रजवाडीह, पोखराहा चौक, बहलोलवा, खनवा होते हुए बैरिया चौक से डालटनगंज शहर की ओर आ जा सकेंगे। पुलिस के अनुसार समय तथा स्थिति को देखते हुए मार्ग में परिवर्तन संभावित है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story