शॉल टेकर्स सुदना का पलामू कप ट्राफी पर कब्जा

शॉल टेकर्स सुदना का पलामू कप ट्राफी पर कब्जा
WhatsApp Channel Join Now
शॉल टेकर्स सुदना का पलामू कप ट्राफी पर कब्जा


विजेता को 31 हजार, उप विजेता को 15 हजार का इनाम

पलामू, 23 दिसंबर (हि.स.)। झामुमो युवा मोर्चा की ओर से जीएलए कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट पलामू कप 2023 का शनिवार को शानदार समापन हुआ। पलामू कप पर सुदना की टीम शॉल टेकर्स ने डाली क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर कब्जा कर लिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, सचिव सन्नू सिद्धिकी, युवा नेता अभिषेक सिंह, राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गोपाल सिन्हा, मनोज गुप्ता, वरिष्ठ नेता अविनाश देव, यूथ विंग अध्यक्ष सन्नी शुक्ला, सचिव आशुतोष विनायक ने विजेता टीम को ट्राफी और इनामी राशि का चेक सौंपा।

यह टूर्नामेंट जेएमएम युवा के जिलाध्यक्ष सन्नी शुक्ला एवं सचिव आशुतोष विनायक के नेतृत्व में आयोजित था। मौके पर मुख्य अतिथि ने युवा मोर्चा की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई सहित मंगलकामना दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोशिश है कि झारखंड में खेल एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जाए। जिसे संवारने की दिशा में पलामू की युवा मोर्चा ने नया आयाम दिया है, जिसे झामुमो कमिटी ऊंचा मुकाम देने में अहम भूमिका निभाएगी। आने वाले समय खेल के क्षेत्र में पलामू को अव्वल देखेगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने जिला मुख्यालय का एकमात्र बचे खेल मैदान जीएलए कॉलेज ग्राउंड को पलामू का लॉडर्स बताते हुए उसके संरक्षित करने का आह्वान किया एवं भविष्य में बड़े टुर्नामेंट के आयोजन की संभावना व्यक्त की।

सचिव आशुतोष विनायक ने बताया कि शुभारंभ से लेकर अंत तक जीएलए कॉलेज ग्राउंड के पूर्व एवं वर्तमान क्रिकेटर का भरपूर सहयोग रहा। खेल का महौल पलामू में उपयुक्त है, बस उसे संवारने के लिए पलामूवासियों को आगे आना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story