राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में डीएवी खूंटी के शूटरों का शानदार प्रदर्शन
खूंटी, 9 जनवरी (हि.स.)। डीएवी फरीदाबाद सेक्टर 14 में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में डीएवी खूंटी के शूटरों रचित रंजन प्रसाद को गोल्ड और प्रवीण को सिल्वर मेडल जीत कर विद्यालय के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है। टीम इवेंट में विजेता का खिताब जीत कर डीएवी खूंटी का परचम लहराया और खूंटी राइफल शूटिंग क्लब का झंडा बुलंद किया। इस सफलता पर खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, कोच अनुज कुमार, टीम मैनेजर चंदन कुमार को प्राचार्य टीपी झा ने उन्हें बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।