जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही सरकार : शिल्पी नेहा तिर्की

WhatsApp Channel Join Now
जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही सरकार : शिल्पी नेहा तिर्की


रांची, 19 अप्रैल (हि.स.)। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ों और इटकी प्रखंड कार्यालय परिसर में लाभुकों के बीच राज्य सरकार की योजनाओं का वितरण किया। इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में गठबंधन वाली सरकार योजनाओं को जाति, धर्म और भाषा के आधार पर नहीं बांटती बल्कि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ देने और लोगों के आंसू पोछने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव के लोगों को मजबूत बनाना है। आज उसी उद्देश्य के साथ चाहे प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके लोग हों या सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वालों का परिवार। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देकर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को गठबंधन वाली सरकार की योजनाओं को जानने की जरूरत है। जानकारी के अभाव में लोग सरकार की योजना का लाभ नहीं ले पाते है। कई बार तो गांव के भोले भाले लोग बिचौलियों के चक्कर में फंस कर आर्थिक नुकसान की मार भी झेलते हैं। राज्य की गठबंधन वाली सरकार बच्चों के लिए छात्रवृति योजना से लेकर बुजुर्गों के लिए पेंशन से और महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है। बस जरूरत है कि योजना की अहर्ता पाने वाले लोगों को आवेदन देने की। राज्य सरकार गांव को सबल और आत्म निर्भर बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। बेड़ों में प्राकृतिक आपदा की मार झेलने वाले 170 लोगों को सरकारी मुआवजा दिया गया। वहीं 36 महिलाओं को सिलाई मशीन, पांच लोगों को सड़क दुर्घटना मुआवजा, तीन लोगों को पशु क्षति राशि सहित दूसरी योजनाओं का लाभ दिया गया।

इटकी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 20 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, पांच लाभुकों के बीच किसान समृद्धि योजना के तहत सौर ऊर्जा संचालित पंप, 18 लाभुकों को मकान क्षति का मुआवजा सहित सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने से मौत, वज्रपात से मौत पर मुआवजा राशि का वितरण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story