पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने एमआरएमसीएच का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां

पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने एमआरएमसीएच का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां
WhatsApp Channel Join Now
पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने एमआरएमसीएच का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां


पलामू, 14 जून (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ़ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने प्रमंडलीय अस्पताल एमआरएमसीएच का शुक्रवार को निरीक्षण किया। ओपीडी सहित सभी वार्डाें का जायजा लिया। मरीजों से बातचीत की। इस दौरान कई कमियां सामने आई।

कांग्रेस नेताओं ने पाया कि ओपीडी में जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ही देखते हैं। एचओडी रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं करते हैं। ओपीडी में 9 बजे से डॉक्टर को बैठने का समय निर्धारित है लेकिन 10.30 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचते। ठेकेदारी प्रथा चल रही है। ठेकेदार और सरकारी कर्मचारी पार्टनरशिप में काम करते हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि एमआरएमसीएच में अव्यवस्था की खबरें लगातार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में सुर्खियां बन रही है। इसी वजह से उन्होंने व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया। बिट्टू पाठक ने कहा कि सफाई और हाउस कीपिंग की निविदा बालाजी डाइडेक्टिव फ़ोर्स को मिली है। अस्पताल परिसर में डस्टबीन लगाने और कचरा को फेंकने की भी ज़िम्मेदीरी दी गयी है लेकिन सफ़ाई के नाम पर ख़ानापूर्ति हो रही है।

बिट्टू पाठक ने कहा कि ओपीडी दो पालियों में संचालित करने का नियम है लेकिन यहां सिर्फ़ सुबह में ही ओपीडी चल रही है और शाम में कोई ओपीडी नहीं चलती है। एचओडी तीन से चार दिन अस्पताल में नहीं दिखते हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्वक परामर्श नहीं दिया जाता है। क्योंकि, जब भी अस्पताल का निरीक्षण करते हैं तो पाते हैं कि जूनियर रेजिडेंट (जेआर) या सीनियर रेजिडेंट (एसआर) ही सिर्फ़ दिखते हैं। एचओडी या अन्य चिकित्सक रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं करते हैं।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ शमीम अहमद राइन, ईश्वरी प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, शानू खान, रिजवान खान, मुकेश सिंह, खुर्शीद आलम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story