(अपडेट) पलामू में शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर नाबालिग ने की थी युवती की हत्या, निरुद्ध
पलामू, 24 नवंबर (हि.स.)। प्रमंडल के गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र में 22 नवंबर को झाड़ी से मिले युवती के शव मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। युवती की हत्या की गयी थी। हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। दुष्कर्म और हत्या के आरोप में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया है। यह जानकारी शुक्रवार को गढ़वा के एसपी दीपक पांडे ने दी।
एसपी ने बताया कि बीते बुधवार को सूचना मिली थी कि डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम रारो के टोला बागेझरिया में किसी लड़की का शव पड़ा हुआ है, जिसे देखने से यह प्रतीत होता है कि किसी ने बलात्कार कर महिला की हत्या कर दी है। शव की पहचान करने के बाद छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया गया।
एसपी ने बताया कि युवती के पिता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपित को पकड़ा गया और मामले में उससे पूछताछ की गयी। नाबालिग ने बताया कि वह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन उसने इनकार कर दिया। नतीजन दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपित को सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, डंडई थाना प्रभारी शाबाज अंसारी, पु.अ.नि. संतोष कुमार के अलावा जवान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।