एसएफसीआइ गोदाम में पड़े पड़े सड़ गए लाखों के अनाज

एसएफसीआइ गोदाम में पड़े पड़े सड़ गए लाखों के अनाज
WhatsApp Channel Join Now
एसएफसीआइ गोदाम में पड़े पड़े सड़ गए लाखों के अनाज


पलामू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के छतरपुर अनुमंडल कार्यालय के पीछे स्थित एसएफसीआई गोदाम में पड़े पड़े लाखों रुपए मूल्य के चीनी, चना दाल और नमक सड़ गए। दो टन चीनी, 400 बोरा नमक, 150 पैकेट चना दाल सहित लाखों रुपए मूल्य की सामग्री सड़कर बर्बाद हो गई है। बावजूद इसके आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या संबंधित अधिकारियों ने इसकी सुधि नहीं ली। यह अधिकारियों की लापरवाही है, जिसे लेकर जनप्रतिनिधि या संबंधित अधिकारियों का मौन साधना गम्भीर चिंता का विषय है।

शनिवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि इसकी जानकारी पहले से नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांचोंप्रांत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एजीएम जयशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे रीजन में उक्त अनाज खराब नहीं हुआ है। यह पहले से ही खराब पड़ा हुआ है। उन्होंने माना कि गोदाम में रखे अनाज सड़ जाने की बात सही है, लेकिन अभी तक किसी स्तर से वरीय अधिकारियों को सूचित नहीं किया गया है, जबकि प्रभारी एमओ रॉकी कुमार ने कहा कि अनाज सड़ने की पहले से कोई सूचना नहीं थी। जब जानकारी मिली तो संबन्धित अधिकारियों को सूचित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story