सेविका चयन में गड़बड़ी, सीडीपीओ पर हमला-जान बचाकर पर्यवेक्षिका के साथ भागी

सेविका चयन में गड़बड़ी, सीडीपीओ पर हमला-जान बचाकर पर्यवेक्षिका के साथ भागी
WhatsApp Channel Join Now
सेविका चयन में गड़बड़ी, सीडीपीओ पर हमला-जान बचाकर पर्यवेक्षिका के साथ भागी


पलामू, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के रूदीडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के रिक्त पद पर चयन के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता कुमारी एवं पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हमला बोला गया। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले गए। ग्रामीणों के विरोध के बीच किसी तरह सीडीपीओ और पर्यवेक्षिका जान बचाकर मौके से भागी। मामला थाना पहुंच गया है। सीडीपीओ ने शुक्रवार की शाम ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है।

सीडीपीओ का कहना है कि नियमानुसार सेविका का चयन किया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने मनमानी बरतने का आरोप लगाया। घेराव किया कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। किसी तरह कार में छिपकर भागी।

इधर ग्रामीणों का कहना है कि लाभुक क्षेत्र से बाहर जाकर सोनी देवी के नाम पर सेविका चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। चयन प्रक्रिया में मनमानी बरती गई। दूसरे क्षेत्र की महिला उनके आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका कैसे बन सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story