जमशेदपुर में हाइवा चालक हत्याकांड में सात गिरफ्तार, हथियार बरामद
जमशेदपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने हाइवा चालक हत्याकांड में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, अर्जुन महतो उर्फ अर्जुन बच्चा, राहुल राय, अभिषेक साह, रौनक शर्मा और आशीष बर्मन हैं। इनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक ऑटो, तीन पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 11 राउंड जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद हुई हैं। यह जानकारी मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में दी।
एसएसपी ने बताया कि 14 अप्रैल को उलीडीह थाना अंतर्गत वसुंधरा एस्टेट के समीप हुए चालक सन्नी यादव हत्याकांड में सातों शामिल थे। घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने सबसे पहले अभिषेक शाह और रोहित शर्मा को घाटशिला से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर बिरसानगर के हुरलुंग स्थित एक भट्ठे से बाकी पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शहर में हुए प्रदीप और राजा हत्याकांड मामले में इन्हें शक था कि सन्नी यादव ने उनकी हत्या करवाई थी। उसी का बदला लेने के उद्देश्य से सातों ने मिलकर सन्नी यादव की हत्या कर डाली। सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।