सीट शेयरिंग से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स, मंत्री सत्यानंद ने खुद को घोषित किया उम्मीदवार

सीट शेयरिंग से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स, मंत्री सत्यानंद ने खुद को घोषित किया उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
सीट शेयरिंग से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स, मंत्री सत्यानंद ने खुद को घोषित किया उम्मीदवार


पलामू, 21 मार्च (हि.स.)। झारखंड में आइएनडीआई गठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं हुई है। सीट बंटवारे से पहले ही राजद प्रेशर पॉलिटिक्स पर उतर गया है। उसने खुलकर चतरा और पलामू सीट पर अपना दावा ठोंक दिया है। राज्य सरकार के उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता खुद को ही उम्मीदवार घोषित कर प्रचार में लग गए हैं। यह निर्णय कितना सही होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

झारखंड में सीट शेयरिंग से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा से और ममता भुइयां पलामू सीट से चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में एक सीट मिलने की चर्चा के बीच मंत्री सत्यानंद ने ऐसा किया है। प्रेशर बनाने के लिए अपनी उम्मीदवारी तय कर दी है।

कयास यह लगाए जा रहे हैं कि झारखंड में इस बार 7-5-1-1 का फॉर्मूला पर ही आइएनडीआईआए आगे बढ़ेगा। इसके अनुसार कांग्रेस 07 लोकसभा सीट, झारखंड मुक्ति मोर्चा 05 लोकसभा सीट, राजद 01 और सीपीआई माले को 01 लोकसभा सीट मिलेगा। जाहिर है कि राष्ट्रीय जनता दल को 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार पलामू लोकसभा या फिर उसके बदले में चतरा लोकसभा सीट मिलने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story