इवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार द्वितीय दौर का रेंडमाइजेशन संपन्न
खूंटी, 1 मई (हि.स.)। खूंटी (अजजा) लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने को लेकर बुधवार को समाहरणालय के एनआइसी कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सामान्य प्रेक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार द्वितीय दौर का रेंडमाइजेशन किया गया। प्रक्षेक एवं राजनीतिक दलों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई रेंडमाइजेशन कार्यवाही पर संतोष जताया।
इस दौरान इवीएम कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 59-तोरपा(एसटी) सह अपर समाहर्ता, खूंटी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 60-खूंटी (एसटी) सह एसडीओ, खूंटी, प्रभारी पदाधिकारी इवीएम सेल सह जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता, खूंटी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 57-खरसावां(अजजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह अपर उपायुक्त सरायकेला, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 71-कोलेबिरा(अजजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह अपर समाहर्ता, सिमडेगा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 70-सिमडेगा(अजजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीओ, सिमडेगा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 58-तमाड़(अजजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीओ, बुंडू़(रांची) रेंडमाइजेशन में ऑन लाइन शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।