आरकेडीएफ विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में 636 छात्रों को मिली उपाधि
रांची, 6 दिसंबर (हि.स.)। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, नामकुम में शनिवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई।
समारोह में सीयूजे के कुलपति प्रो (डॉ) कृति भूषण दास, मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार वर्मा (अध्यक्ष–सह–प्रबंध निदेशक, मेकॉन लिमिटेड) और गेस्ट ऑफ ऑनर प्रदीप कुमार हजारी (विशेष सचिव, कृषि विभाग) उपस्थित थे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) शुचितांगशु चटर्जी ने पीएचडी, पीजी, यूजी और डिप्लोमा के कुल 636 छात्रों को उपाधि 16 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया। मौके पर उन्होंने छात्रों से सफलता को धन से नहीं, समाज में लाए गए सकारात्मक बदलाव से मापने की अपील की।
वहीं मुख्य अतिथि संजय कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। प्रो कृति भूषण दास ने मेहनत, अनुशासन और अभिभावकों के योगदान को सफलता का प्रमुख आधार बताया। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रदीप कुमार हजारी ने युवाओं से ईमानदारी और चरित्र को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी मानने की सलाह दी।
समारोह का संचालन प्रोफेसर अमित झा ने किया और समापन कुलपति की घोषणा के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और सैकडाें अभिभावक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

