श्रावणी मेला में एसडीएम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

WhatsApp Channel Join Now
श्रावणी मेला में एसडीएम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त


दुमका, 4 अगस्त (हि.स.)। बासुकीनाथ में अवैध शराब विक्रेताओं के होश उस समय उड़ गए जब बीते शनिवार की रात बासुकीनाथ बस पड़ाव में चाय की दुकान में संचालित शराब के अड्डे का पर्दाफाश हुआ, जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर की बोतल जब्त किया। इस दौरान एसडीओ के साथ उत्पाद शुल्क निरीक्षक विक्रम कुमार मौजूद थे।

छापेमारी को लेकर एक्साइज इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि छापेमारी में 24 लीटर बीयर और 10 लीटर से अधिक विदेशी शराब चाय दुकान से बरामद की गई। शराब विक्रेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में दुकान संचालकों के खिलाफ शराब के अवैध बिक्री एवं भंडारण को लेकर कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story