आचार संहिता को ध्यान में रखकर उत्साह पूर्वक मनायें होली: एसडीओ

आचार संहिता को ध्यान में रखकर उत्साह पूर्वक मनायें होली: एसडीओ
WhatsApp Channel Join Now
आचार संहिता को ध्यान में रखकर उत्साह पूर्वक मनायें होली: एसडीओ


खूंटी, 21 मार्च (हि.स.)। होली पर्व को लेकर गुरुवार को खूंटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने की।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, इस बात का ध्यान रखकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साह पूर्वक होली पर्व मनायें। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने होली के दौरान होनेवाले आयोजनों की जानकारी देते हुए त्योहार के दौरान पानी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति के साथ ही समुचित साफ-सफाई और कर्रा रोड में सड़क किनारे हो रही जल जमाव की समस्या का निराकरण करने की मांग की।

सदस्यों की इस मांग पर अनुमंडल पदाधिकारी ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों से अपील की कि त्योहार मनाते समय किसी की धार्मिक भावना आहत न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में एसडीपीओ वरूण रजक, अंचलाधिकारी जया शंखी मुर्मू, बीडीओ ज्योति कुमारी, नगर पंचायत की प्रशासक दीप्रिया सृष्टि मिंज, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार कें अलावा जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, पूर्व उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप, राजकुमार गुप्ता, किशोर गौंझू, श्रीपाल चंद जैन, अनूप साहू, गणपत चौधरी, योगेश वर्मा, राजेंद्र प्रजापति, विजय मिश्रा, ए दास, मो मेराज, मुजफ्फर हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story