मतदाता जागरुकता के लिए निकाली गई स्कूटी रैली

मतदाता जागरुकता के लिए निकाली गई स्कूटी रैली
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता जागरुकता के लिए निकाली गई स्कूटी रैली


खूंटी, 2 अप्रैल (हि.स.)। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आइटीडीए सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया।

महिलाओं का काफ़िलां ऊपर चौक तक गया और पुनः समाहरणालय में अकर स्कूटी रैली का समापन किया गया। इस दौरान आम नागरिकों से जिले में 13 मई को होनेवाले मतदान दिवस में आकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई। महिलाओं ने महिला सशक्तीकरण का संदेश देते हुए आम नागरिकों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story