गिरिडीह में जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने सड़क जाम कर शुरू कर दी पढ़ाई

WhatsApp Channel Join Now
गिरिडीह में जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने सड़क जाम कर शुरू कर दी पढ़ाई


गिरिडीह , 1 अगस्त ( हि . स . ) । जिले के गांवा के अमतरो गांव में सरकारी स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को गांवा सतगावां मेन रोड में स्कूल खोल कर पढ़ाई करने बैठ गए। जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी पहुंचे और छात्रों के सामने शिक्षक बनकर स्कूल चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच रोड में स्कूल के संचालन से रोड जाम हुआ और दोनों और वाहनों का कतार खड़ा हो गया। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद गांवा बीडीओ समेत कई अधिकारी भी गांवा सतगावां रोड पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि अपना स्कूल भवन रहते हुए भी उन्हें दो किलोमीटर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। अमतरो प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। पिछले दो साल से सारे छात्र इसी भवन में पढ़ाई कर रहे है और कई बार पूर्व में शिक्षा विभाग के अधिकारी को बोला गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं।

लिहाजा, इसी से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को बीच रोड में ही पढ़ाई करने बैठ गए, तो पूर्व विधायक राजकुमार यादव का समर्थन उन्हें मिला और छात्रों के साथ वो भी बीच रोड में कुर्सी लगाकर बैठ गए। इधर बीडीओ ने पूरे मामले की जानकारी ली, तो उन्हें बताया गया कि दो साल पहले शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया था कि इस जर्जर भवन को देखते हुए इसे तुरंत गांवा के साढ़ा भवन में इसका संचालन किया जाए। इसके बाद भी इसी जर्जर भवन में स्कूल चलता रहा. जबकि मानसून पूरे चरम पर है ऐसे में स्कूल में होने वाले हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story