एसबीआई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
एसबीआई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन


पलामू, 6 मार्च (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक नहीं करने पर पलामू जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में डालटनगंज के छहमुहान पर बुधवार को विरोध प्रर्दशन किया गया। इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार एवं एसबीआई में गठजोड़ का आरोप लगाया गया। एसबीआई को मोदी का असली परिवार बताया गया। युवा कांग्रेसी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे।

मौके पर जिला अध्यक्ष परवेज़ अली उर्फ मुन्ना खान ने कहा कि भ्रष्टाचार मामले पर एसबीआई का बीजेपी के साथ गठबंधन हो गया है। देश के लोगों की आंखो में धूल झोंकने का काम कर रहा है। इस अन्याय के खिलाफ युवा कांग्रेस अपनी आवाज पूरे दम से उठाने का काम करेगी।

भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार देते हुए इसे रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना के तहत राजनीतिक दलों को प्राप्त चंदे का खुलासा करने के निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) को निर्देश दिये थे कि वो चुनावी चंदे से संबंधित संपूर्ण जानकारी छह मार्च (लोकसभा चुनाव के पूर्व) के पहले सार्वजनिक करे, मगर एसबीआई कह रहा है कि उसको 30 जून तक टाइम दिया जाए। यह सरकार अपनी उगाही और काले कारनामे को छुपाने का काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story