सावन के पहले सोमवार पर उमड़े जलाभिषेक के लिए शिवभक्त
लोहरदगा, 22 जुलाई (हि.स.)। लोहरदगा जिले सावन के पहले सोमवार को जिले के विभिन्न शिवालयों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा।
भारी संख्या में शिव भक्तों ने शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाया। इस दौरान हर-हर महादेव से शिवालय गूंज उठा।
गा शहरी क्षेत्र के बुढ़वा महादेव ,स्वयंभू शिव मंदिर के अलावे भंडरा के अखिलेश्वर धाम, खखपरता के प्राचीन शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्त भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।