खूंटी के सौरव कुमार बने झारखंड कबड्डी टीम के कप्तान, खेल प्रेमियों ने किया स्वागत
खूंटी, 8 फ़रवरी (हि.स.)। हैदराबाद में आयोजित 49वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खूंटी के कबड्डी खिलाड़ी सौरभ कुमार को झारखंड कबड्डी टीम के कप्तान का दायित्व सौपा गया है। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूंटी के कुणाल भगत ने बताया कि खूंटी के खिलाडियों में हौसला की कमी नहीं है। खूंटी के बच्चे खेल के प्रति बहुत जागरुक है। खूंटी मे प्रति दिन कबड्डी का अभ्यास कराया जा रहा।
इसके फल स्वरुप खूंटी के खिलाड़ी कप्तान बन कर झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं। सौरभ कुमार के गुरुवार को खूंटी आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर समाजसेवी और संघ के मुख्य संरक्षक दिलीप मिश्रा, खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियांक भगत, सुशील संगा, नरेंद्र साहू, राजेश कुमार, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूंटी के अध्यक्ष कुणाल भगत,कार्यकारी अध्यक्ष कुमार बृजकिशोर, सचिव (कोच) आशा कुमारी, कोषाध्यक्ष सचिन कश्यप, कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक संतोष त्रिपाठी, विनय कश्यप, संजय जायसवाल, अजय कुमार, जयंत जायसवाल, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।