सतुआनी 14 और जुड़ शीतल पर्व 15 को

WhatsApp Channel Join Now
सतुआनी 14 और जुड़ शीतल पर्व 15 को


रांची, 12 अप्रैल (हि.स.)। पूरे राज्य भर में 14 अप्रैल को सतुआनी पर्व मनाया जाएगा। सतुआनी के मौके पर लोग दिन में सत्तु, हाथ का पंखा, मिटटी का घड़ा, आम का टिकोला, गुड़, बेल और मीठे फल का सेवन करते है एवं दान करते हैं। इस अवसर पर दान का भी महत्व है। वहीं 15 अप्रैल को मिथिला का लोकपर्व जुड़ शीतल हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

इस त्योहार पर लोग सूर्योदन से पूर्व बुजुर्गों और अपने से छोटे लोगों को ठंडा पानी देकर उसे खुश जुड रहने का आशिर्वाद देते हैं। साथ ही इस अवसर पर भगवान को भी ठंडे पानी से पूजा की जाती है। वहीं शितला माता को बासी भोजन और जल चढ़ाने का रिवाज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story