सतबरवा के मेलाटाड़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
पलामू, 12 अप्रैल (हि.स.)।जिले के मेलाटांड़ सतबरवा में नेशनल हाइवे-75 के किनारे से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुक्रवार शाम से शुरू हो गया। जेसीबी मशीन लगाकर दुकानें हटायी जा रही है। अंचलाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी अंचित कुमार, अंचल निरीक्षक विकास कुमार, एसआई राजीव कुमार ( टू), एसआई रामकुमार उपाध्याय, हल्का उप निरीक्षक यमुना पंडा के अलावे पुलिस जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सीओ ने बताया कि 8 अप्रैल को शांति समिति की बैठक में दुकानदारों द्वारा जमीन का अतिक्रमण कर लेने से संबंधित मामले को रखा गया था। प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। अतिक्रमित भूमि के कारण जगह-जगह हर दिन जाम लग जाता है। बैठक में यह भी बताया गया था कि जाम के कारण कई बार मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंस जाती है। अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गयी थी।
उन्होंने बताया कि कन्या और मध्य विद्यालय के सामने के अलावे पंचायत भवन और अन्य जगहों पर ग्रामीणों द्वारा भूमि पर अतिक्रमण करके सब्जी, रेहड़ी पटरी तथा अन्य ठेला खोमचा वाले लोगों की दुकान नाली के पीछे लगाने को कहा गया था। लोकसभा चुनाव के कारण बूथ पर जाने में भी लोगों को कठिनाई होती थी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।