पलामू में सर्वजन पेंशन योजना के 4451 लाभुकों को मिली पहली किस्त
पलामू, 6 मार्च (हि.स.)। पोषण पखवाड़ा एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह व सर्वजन पेंशन योजना के नये लाभुकों का प्रथम भुगतान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को टाउन हॉल में किया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष के नये 4451 लाभुकों के बीच कुल 8902000 रुपये की प्रथम किस्त उनके खाते में ट्रांसफर की गयी।
उपायुक्त ने टाउन हॉल में कुछ लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र का वितरण किया। राष्ट्रीय परिवार हितलाभ योजना अंतर्गत 86 लाभुकों के बीच 20 हजार रुपये की दर से कुल 1720000 रुपये का भुगतान किया गया। टाउन हॉल में 10 नवचयनित सेविका एवं सहायिका के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। वहीं राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दो लाभुकों का चयन किया गया।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पांच लाभार्थियों को लाभ दिया गया। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 15 बच्चियों को लाभ दिया गया। कुल 28 सेविका व 28 सहायिका को सम्मानित किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गयी। बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। उपायुक्त ने खीर खिलाकर बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में महिलाओं की अहम भूमिका: डीसी
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महिलाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड जीरो पर कुल सेविका 28 सहायिका तैनात रहती हैं। वो अपने परिवार का ध्यान रखते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में अपना योगदान देती हैं। यह प्रशंसनीय है। साथ ही कहा कि आगामी निर्वाचन कार्याें में भी आपकी सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपने मोबाइल में वीएचए एप इंस्टॉल करने पर बल दिया।
समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि इस मॉडर्न युग में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं, जिसका उदाहरण आप मंच पर भी देख सकते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु व जेएसएलपीएस की डीपीएम शांति मार्डी बैठीं हैं।
इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक विक्रम आनंद, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, सहायक समाहर्ता रवि कुमार समेत बड़ी संख्या में सेविका व सहायिका उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।