सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में लगे 42 आरोग्य दूत सम्मानित

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में लगे 42 आरोग्य दूत सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now


सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में लगे 42 आरोग्य दूत सम्मानित


पलामू, 9 मार्च (हि.स.)। डालटनगंज के सदर हास्पिटल चौक स्थित आइएमए भवन में विद्यालय स्वास्थ कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वास्थ आरोग्य दूत को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत की पहल के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम कोषांग द्वारा यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 21 प्रखंड के दो-दो आरोग्य दूत शिक्षकों (महिला एवं पुरुष) को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

मौके पर कहा गया कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग का लक्ष्य विद्यालय जाने वाले बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण संबंधित मूलभूत जानकारी ज्ञान, मनोवैज्ञानिक व शैक्षणिक सहायता प्रदान करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले के कक्षा 6 से 12वीं तक चलने वाले विद्यालयों में दो-दो शिक्षकों को आरोग्य दूत का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आरोग्य मित्र छात्र-छात्राओं को 16 थीम की जानकारी दे रहे हैं। इनमें 113 केंद्र एवं तीन झारखंड सरकार ने रखी है। आरोग्य मित्र संबंधित विद्यालयों में विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में लगे हैं। आरोग्य दूत को प्रशिक्षण देने वाली मेंटर जया कुमारी ने योजना के बारे में विस्तार से बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story