सरकार आपके द्वार शिविर के 18 दिन में आये एक लाख 53 हजार 658 आवेदन
पलामू, 11 दिसंबर (हि.स.)।आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के 18वें दिन भी लोगों का उत्साह जारी रहा। सोमवार को भी जिले के कई प्रखंडों में शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया। 24 नवंबर से लगाये जा रहे इस शिविर में 10 दिसंबर तक जिले में कुल 153658 आवेदन आये। वहीं 6572 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया.वहीं 136 आवेदिन निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है।
आयोजित शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 99 हजार 273, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 3252, सर्वजन पेंशन के 3692, मुख्यमंत्री पशुधन के 4586, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 960, गुरूजी क्रेडिट योजना के 6102, केसीसी 471, भूमि म्यूटेशन के 194 सहित कई अन्य योजनाओं के आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 543 लोगों के आधार निबंधन एवं सुधार ऑन द स्पॉट किया गया.
इन शिविरों के दौरान अबतक 10468 कंबल जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया। 1960 लाभुकों को योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच सहित मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।