सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा,दिये कई निर्देश

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा,दिये कई निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा,दिये कई निर्देश


पलामू, 15 दिसंबर (हि.स.)। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में लगाये जा रहे शिविरों में आये आवेदनों एवं उनके निष्पादन संबंधी विषयों पर उपायुक्त शशि रंजन ने वर्चुअल मोड के माध्यम से शुक्रवार को समाहरणालय में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अबतक लगाये गये शिविरों में आये आवेदनों की जानकारी ली वहीं कितने आवेदन निष्पादन हुए इससे भी अवगत हुए।

इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद प्रखंड में आए आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसी तरह योजना वार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के आवेदनों की स्वीकृति में हो रहे बिलंब पर चिंता जाहिर करते हुए इसे शीघ्र निष्पादन किये जाने पर बल दिया। उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित आवेदनों का निष्पादन तेज गति से करने को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया।

उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रत्येक ब्लॉक में एक अलग से डेडीकेटेड टीम का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड के स्थानीय कर्मी को इस डेडीकेटेड टीम में लगायें व तेज गति से आवेदनों का वेरिफिकेशन करवायें। इसके साथ ही सभी अंचलों में शत-प्रतिशत कंबल वितरण कराने की बात कही। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर बल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story