रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में मियावाकी तरीके से लगाए गए पौधे
रामगढ़, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में मंगलवार को जंगल लगाने की मियावाकी तकनीकी के जरिए कम समय में घना जंगल तैयार करने के लिए पौधे लगाए गए। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एडिशनल डायरेक्टर जनरल इंफेन्ट्री ने विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाए।
इस जंगल को तैयार करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाना और प्रदूषण को कम करना है। इसमें पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के अधिकारियों, जेसीओ और जवानों ने उत्साहपूर्वक इस अभियान को उत्सव के रूप में मनाया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा और समृद्ध तथा स्वच्छ भविष्य प्रदान करेगा। बताया जाता है कि छोटी सी जगह में जंगल उगने का यह बेहतरीन जापानी तरीका है। एक खास प्रक्रिया के जरिए एक छोटे से स्थान पर कई पेड़ों को एक साथ लगाया जाता है, जिससे वह हमेशा हरे भरे रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।