रविदास महासभा ने मनाई संत रविदास की जयंती
पलामू, 24 फ़रवरी (हि.स.)। जिला रविदास महासभा के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 647वीं जयंती गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में शनिवार को मनायी गयी। अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीमा एवं संचालन पूर्व महासचिव गणेश रवि ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया। इसके पश्चात बारी-बारी से सभी अतिथि और समाज में उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
समारोह में कांग्रेस शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, विमला कुमारी, प्रभा देवी, डॉक्टर सीमा, जानकी देवी, किरण प्रसाद, सुदर्शन राम को महासभा ने सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।