सांसद विष्णु दयाल ने जिला विद्युत समिति की बैठक में कहा, कंज्यूमर पर बिजली का केस दर्ज करने से पहले दें नोटिस

सांसद विष्णु दयाल ने जिला विद्युत समिति की बैठक में कहा, कंज्यूमर पर बिजली का केस दर्ज करने से पहले दें नोटिस
WhatsApp Channel Join Now


सांसद विष्णु दयाल ने जिला विद्युत समिति की बैठक में कहा, कंज्यूमर पर बिजली का केस दर्ज करने से पहले दें नोटिस


पलामू, 30 दिसंबर (हि.स.)। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला विद्युत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद विष्णु दयाल राम ने की। बैठक में सांसद ने बिजली सबस्टेशन का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने, जर्जर तारों को बदलने तथा बिजली आपूर्ति में सुधार एवं बिल की विसंगतियों को दूर करने एवं विद्युत विभाग को पारदर्शी बनाने संबंधी निर्देश दिये।

सांसद ने कहा कि किसी भी कंज्यूमर पर बिजली का केस दर्ज करने से पूर्व विभाग द्वारा संबंधित को नोटिस देना सुनिश्चित करें। साथ ही सबस्टेशनों के संवेदकों द्वारा ग्रिड में कार्य करने वाले आपरेटर एवं कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं करने पर संबंधित संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं समय पर भुगतान करने का निदेश दिया। अन्य मामलों पर चर्चा की गई और इसके अनुपालन के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए।

बैठक में सांसद के अलावा उपायुक्त शशि रंजन, बिजली विभाग के महाप्रबंधक मनमोहन सिंह, कार्यपालक अभियंता मेदिनीनगर, छतरपुर एवं विधायक प्रतिनिधि, सांसद निजी के सचिव अलख दुबे, जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story