नव वर्ष में नये उत्साह के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर रहे विद्यार्थी: सकलदीप

नव वर्ष में नये उत्साह के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर रहे विद्यार्थी: सकलदीप
WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष में नये उत्साह के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर रहे विद्यार्थी: सकलदीप


खूंटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों ने आनेवाले नए वर्ष को संकल्प दिवस के रूप में मनाने की शपथ ली। इसको लेकर रविवार को संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने विद्यार्थियों को उनके संकल्पों से संबंधित शपथ दिलायी। विद्यार्थियों ने नये वर्ष में असत्य वचन नहीं बोलने, बड़ों का सम्मान करने, उद्देश्य की प्राप्ति तक अथक प्रयास करने तथा स्वच्छता और अनुशासन का पालन करने का संकल्प लिया।

मौके पर शिक्षक सकलदीप भगत ने कहा कि बुरी आदतों से विद्यार्थी खुद को जरूर बचाएं। नये साल में किसी कार्य को कल के भरोसे नहीं छोड़ें। नव वर्ष पर नये उत्साह औश्रं नयी उम्मीदों के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने विद्यार्थियों से देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रहने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story