छत्तीसगढ़ की आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ की आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ की आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर


पलामू, 7 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल तीसरे आरोपित शुभम उर्फ गोलू ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। घटना के बाद दुष्कर्म में शामिल दो आरोपी 29 वर्षीय अजय कुमार रवि उर्फ अजय कुमार उर्फ छक्का पिता लखन राम, ग्राम कुलिया, थाना पांडु एवं 26 दीवाना उर्फ बिंदेश्वरी कुमार, पिता मुंद्रिका राम, ग्राम उर्सला, थाना-रेहला को गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद से शुभम फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस का दबाव बढने पर शुभम उर्फ गोलू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

बिश्रामपुर के गोलू नामक युवक ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली महिला आर्केस्ट्रा डांसर की बुकिंग गत दो मार्च रात के लिए हैदरनगर इलाके के लिए की थी। हैदरनगर में कार्यक्रम नहीं होने पर महिला डांसर और उसकी बहन को लेकर गोलू रविवार की अहले सुबह विश्रामपुर अपने घर आ गया था। यहां दोनों बहनों को अलग-अलग कमरों में रखा। इसी क्रम में 21 वर्षीय महिला डांसर को नशीला पाउडर डालकर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया। हालांकि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी वह होश में थी। इसी क्रम में गोलू और उसके साथ दो अन्य सार्थियों दीवाना एवं बिंदेश्वरी ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story