सैलून संचालक का डाक बंगला से शव बरामद, सनसनी

सैलून संचालक का डाक बंगला से शव बरामद, सनसनी
WhatsApp Channel Join Now
सैलून संचालक का डाक बंगला से शव बरामद, सनसनी


पलामू, 8 जून (हि.स.)। जिले के पांकी मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर चौक के समीप डाक बंगला भवन से एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया। उसके गर्दन पर गंभीर जख्म के निशान मिले हैं। युवक की पहचान पुरानी पांकी निवासी सोनू ठाकुर (22) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच लाया गया। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

पेशे से सैलून संचालक सोनू ठाकुर का शव डाक बंगला भवन से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक के गले पर गहरे जख्म के निशान होने की वजह से उसकी मौत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मृतक की मां ने बताया कि नुरू के शंभू साव के पुत्र ने घर आकर धमकी दी थी कि उसका बकाया पैसा नहीं मिला तो उसके बेटे सोनू को जान से मारकर फेंक देंगे। मृतक के पास करीब 10 हजार रूपए बकाया था और वह फोन नहीं उठा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story