सदर थाना इंचार्ज और तीनों टीओपी प्रभारी लाइन हाजिर
टाउन आउट पोस्ट के प्रभारी 15 दिन में बदलेंगे, थाना प्रभारी करेंगे तैनाती
पलामू, 15 दिसंबर (हि.स.)। मेदिनीनगर सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार और तीनों टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही टीओपी प्रभारी की नियुक्ति को लेकर नया नियम लागू किया गया है। अब शहर थाना प्रभारी हर 15 दिन पर तीनों टीओपी के प्रभारी को बदलकर नये की तैनाती कर सकेंगे। पाटन थाना में कनीय पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार को सदर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने सदर थाना प्रभारी और टीओपी वन के प्रभारी रेवाशंकर राणा, टीओपी टू के प्रभारी सुधीर कुमार एवं टीओपी थ्री के प्रभारी मंतुष्ट महतो को लाइन क्लोज कर दिया है। साथ ही एसपी कार्यालय से टीओपी वन, टू एवं थ्री के प्रभारी की तैनाती करने के नियम को बदल दिया है। टाउन थाना प्रभारी तीनों आउट पोस्ट प्रभारी की तैनाती करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।