आरपीएफ ने रांची स्टेशन से की शराब जब्त

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएफ ने रांची स्टेशन से की शराब जब्त


रांची, 26 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से शराब जब्त की है।

निरीक्षक शिशुपाल कुमार ने शनिवार को बताया कि रांची रेल मण्डल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चला रहा। इसी क्रम में निरीक्षक शिशुपाल कुमार के नेतृत्व मे रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तलाशी के दौरान एक सफेद रंग का थैला संदिग्ध स्थिति में पाया गया, जिसकी आसपास कोई मालिक नहीं था। काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया तो मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष थैले की जांच की गई । इस दौरान शराब की 20 बोतलें बरामद की गईं । बरामद शराब की अनुमानित मूल्य छह हजार 800 रूपये आंकी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story