बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुुंचनेवाले दो विमानों का रूट डायवर्ट
Jun 16, 2025, 22:21 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रांची, 16 जून (हि.स.)।
खराब मौसम के कारण बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर सोमवार को दो विमानों का रूट डायवर्ट किया गया।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया फ्लाइट (एएक्सबी 1113) को जहां बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वहीं इंडिगो की फ्लाइट (आईजीओ 7361), जो भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हुई थी, उसे रांची की बजाय रायपुर रूट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

