(संशोधित ) अपर मुख्य सचिव की पहल पर हड़ताल खत्म, बहाल हुई 108 एंबुलेंस सेवा

WhatsApp Channel Join Now
(संशोधित ) अपर मुख्य सचिव की पहल पर हड़ताल खत्म, बहाल हुई 108 एंबुलेंस सेवा


रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। झारखंड की को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। राज्य भर में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालक और ईएमटी कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की पहल पर प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में यह सकारात्मक बातें सामने आई। एंबुलेंस सेवा के चालकऔर सचिव दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई।

बैठक के दौरान कर्मचारियों की चार प्रमुख मांगों पर सहमति बनी, जिनमें कुशल श्रमिक के अनुरूप मानदेय, अगस्त से ईपीएफ सुविधा लागू करने, ओवरटाइम भुगतान और हटाए गए कर्मियों की बहाली शामिल थी।

मौके पर अजय कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि कर्मचारियों के अधिकारों का सम्मान किया जाए और सेवा बहाली में कोई देरी न हो। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों से अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाएगी।

संघ के प्रतिनिधियों ने भी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सेवा भावना के साथ सभी कर्मचारी गुरुवार से ड्यूटी पर लौटेंगे। इस फैसले से न सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को गति मिलेगी, बल्कि आम जनता को भी राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story