डीएवी गांधीनगर के सेवानिवृत शिक्षक का निधन

WhatsApp Channel Join Now
डीएवी गांधीनगर के सेवानिवृत शिक्षक का निधन


रांची, 5 दिसंबर (हि.स.)। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गांधीनगर के पूर्व गणित शिक्षक पीके घोष का हैदराबाद में निधन हो गया। वे कई वर्षों से लिवर के रोग से पीड़ित थे। उनके निधन पर विद्यालय परिवार की ओर से शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए विशेष मंत्रों से पवित्र अग्निकुंड में प्राचार्य प्रदीप कुमार झा के साथ छात्र और शिक्षकों ने आहुति दी।

इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यालय में दिए उनके योगदान के बारे में बताया।

उल्लेखनीय है‍ कि उन्होंने वर्ष 1998 से विद्यालय में सेवा शुरू की थी जो जुलाई 2024 तक जारी रही। पिछले वर्ष ही वे सेवानिवृत हुए थे। अपनी सेवा के दौरान वे विद्यालय में सभी के साथ मृदुभाषी और विनम्र बने रहे।

इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर विद्यालय परिवार ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story