रेहला का युवक मलेशिया में चार माह से बंधक

रेहला का युवक मलेशिया में चार माह से बंधक
WhatsApp Channel Join Now
रेहला का युवक मलेशिया में चार माह से बंधक


पलामू, 29 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के रेहला थाना क्षेत्र के सगौना के युवक संजय कुमार पासवान को मलेशिया में बंधक बना लिया गया है। वहां उससे काम लेकर किसी तरह का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रताड़ित करने का भी मामला सामने आया है। पिछले चार महीने से संजय बंधक बना हुआ है। चोरी छिपे संजय ने परिजनों को व्हाट्सप के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। परिजनों ने भारत सरकार से संजय के सकुशल हिन्दुस्तान वापसी की गुहार लगायी है।

पेशे से राजमिस्त्री संजय पासवान 24 अक्टूबर 2023 को कोलकाता गया था। यहां एक सप्ताह तक होटल में रहा। 4 नवंबर में वह फ्लाइट से बैंककॉक गया। वहां से वह मलेशिया पहुंचा। संजय की तरह वहां पर भारत के 8 से 10 मजदूर भी बंधक बने हुए हैं। सभी के साथ एक जैसा सलूक किया जा रहा है। परिजनों से बातचीत नहीं करने दी जाती। घर जाने की बात कहने पर किडनी और हाइड्रोसील निकाल लेने की धमकी दी जाती है।

संजय के बंधक बनाये जाने की सूचना मिलने के बाद से परिजन काफी डरे सहमे हैं। गुरूवार को संजय के इकलौते पुत्र राहुल कुमार ने कहा कि बुधवार की रात बाथरूम में जाकर चुपके से उसके पिता ने व्हाट्सप के माध्यम से उसके साथ हो रही अमानवीय घटना की जानकारी दी। उसके पिता काफी परेशान हैं और प्रताड़ना से तंग आकर घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

नायक नामक व्यक्ति ने बुलाया था मलेशिया

पुत्र राहुल के अनुसार मलेशिया जाने से पहले उसके पिता ने बंगलुरू में कुछ दिनांे तक काम किया था। वहां पर उड़ीसा के नायक नामक व्यक्ति से जान पहचान हुई थी। नायक ने पिता को झांसे में लेकर कहा था कि मलेशिया आने पर उसे अच्छी नौकरी दिला देंगे। बंगलुरू से लौटने के बाद उसके पिता मलेशिया जाने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करवाए थे। किसी तरह पैसों का प्रबंध कर पहले कोलकाता उसके बाद बैंककॉक और फिर टूरिस्ट वीजा से मलेशिया पहुंच गए।

पुत्र ने आरोप लगाया कि बंधक बनाकर उसके पिता से गलत काम भी करवाया जा रहा है। पिता ने जो मैसेज भेजे हैं, उसके अनुसार प्रताड़ना, बंधक बनाकर रखना एवं गलत काम करवाने की पुष्टि हुई है। पासपोर्ट सहित अन्य कागजात ले लिया गया है। राहुल ने कहा कि उसे और उसके परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि संजय को कैसे सकुशल भारत वापस लाया जाए। विदेश से जुड़ा हुआ मामला रहने के कारण स्थानीय पुलिस से भी मदद नहीं मिल पा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story