4000 सीएफटी अवैध बालू के स्टॉक एवं एक ट्रैक्टर किया गया जब्त
रामगढ़, 1 मार्च (हि.स.)। जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम शुक्रवार को रामगढ़ थाना अंतर्गत कैथा क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान लगभग 4000 घन फिट अवैध रूप से रखे बालू के स्टॉक एवं बालू लोड करते एक ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया गया। जिसके उपरांत रामगढ़ थाना में चालक, वाहन मालिक, वाहन एवं अवैध स्टॉक रखने में संलिपतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अभियान में खान निरीक्षक राहुल कुमार सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।