750 सुरक्षा जवान एवं 250 सुपरवाइजर की बहाली के लिए विभिन्न थानों में लगेगा शिविर
खूंटी, 30 जनवरी (हि.स.)। सेक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सेक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा खूंटी जिले के विभिन्न थाना में 28 जनवरी से भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नौ फरवरी तक आयोजित होगा।
संस्था के भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 750 सुरक्षा जवान एवं 250 सुपरवाइजर का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेंनिंग एकाडमी जमशेदपुर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भर्ती अधिकारी ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलो से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर एवं वजन 56 किलोग्राम निर्धारित है।
बताया गया कि 31 जनवरी को जरियागढ थाना, एक फरवरी को मारंगहादा, दो को तपकरा, तीन को अड़की, चार को सायको, आठ को कर्रानौ को खूंटी थाना परिसर में शारीरिक मापदंड और लिखित परीक्षा ली जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।