भर्ती कैंप में 38 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

भर्ती कैंप में 38 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
WhatsApp Channel Join Now
भर्ती कैंप में 38 अभ्यर्थियों का हुआ चयन


खूंटी, 22 जून (हि.स.)। जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर में शनिवार को भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें आरएसएस सेक्यूरिटी सर्विसेज रांची, एनडीए एक्वा एम्यूजमेंट पार्क बेलाहाथी खूंटी ने भाग लिया।

नियोजकों द्वारा 186 रिक्तियां प्राप्त हुई थी। भर्ती कैम्प में 125 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 56 अभ्यर्थियों को शॉटलिस्टेड किया गया और 38 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी खूंटी, नियोजक प्रतिनिधि एवं नियोजनालय कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

Share this story